सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, एक घायल

सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, एक घायल

पानीपत। शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक पर जा रहे तीन दोस्तों को कैंटर ने टक्कर मार दी, जिसमें दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसे उस समय हुआ जब ये तीनों दोस्त फैक्ट्री से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद तीनों को मौके से तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के नाम नीरज और विजय हैं। घायल युवक सोनू फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तीसरे घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मृतक नीरज की उम्र 21 साल और विजय 25 साल का था। जबकि घायल सोनू 22 वर्ष का है। तीनों दोस्त हैं, तीनों कश्यप कॉलोनी के रहने वाले हैं। वे पिछले करीब 6 महीने से गांव मढ़ाना स्थित फैक्ट्री में काम करते थे। तीनों सुबह एक साथ जाते थे और शाम करीब साढ़े चार बजे तक घर वापस लौट आते थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर आते जाते थे।रोजाना की तरह शनिवार को भी वह काम खत्म कर घर लौट रहे थे। जब वे गोहाना रोड से देशवाल चौक की ओर पहुंचे तो रास्ते में एक तेज रफ्तार सीएनजी डिलीवरी कैंटर आया, जिसने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद आरोपी मौके पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया। जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि तीनों ही युवकों के पिता नहीं है। मृतक नीरज के घर पर 2 भाई व मां है। जबकि विजय का एक बड़ा भाई वह एक छोटी बहन है। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज रायपुर में 27 सेंटर पर होगी नीट की परीक्षा आज रायपुर में 27 सेंटर पर होगी नीट की परीक्षा
रायपुर । आज नीट 2025 की परीक्षा देशभर में आयोजन किया जाएगा। वहीं इस बार छत्तीसगढ़ केवल सरकारी संस्थानों में...
12 भेड़ों की करंट लगने से मौत, लापरवाही का आरोप
7 मई तक रहेगा एमपी में आंधी-बारिश वाला मौसम
मुख्यमंत्री ने किया 'जनता दर्शन' प्रदेश भर से आये लोगों की सुनीं समस्याएं
मौसम का बदला मिजाज, राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि
नेपाल के प्रधानमंत्री ने बदले सुर, कहा- युद्ध हुआ तो किसी के पक्ष में नहीं
श्रीबदरीनाथ धाम के कपाट खुले, मुख्यमंत्री सहित 15 हजार से अधिक श्रद्धालु बने साक्षी