महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जालौन। जालौन के रेढ़र थाना क्षेत्र के अनघौरा गांव में शनिवार की शाम एक महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कल्पना उर्फ गोल्डी (27) पत्नी प्रदीप उर्फ डिंपल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। मृतका के चाचा उमराव सिंह चौहान ने बताया कि कल्पना की शादी सात साल पहले प्रदीप से हुई थी। प्रदीप ट्रक चलाता है और अक्सर अपनी पत्नी पर शक करता था, जिससे उनके बीच अक्सर मारपीट होती रहती थी। उमराव सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि प्रदीप और उसके परिवार वाले कल्पना को प्रताड़ित करते थे और कई बार समझाने के बावजूद उन्होंने अपनी हरकतें नहीं बदलीं। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुरालियों ने कल्पना की हत्या की और शव को फंदे पर लटका दिया। कल्पना की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। उसकी एक बेटी सौम्या है, जो अब अनाथ हो गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
टिप्पणियां