बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
By Tarunmitra
On
गोपालगंज। 4 दिन से घर से गायब युवती का शव बगीचे से बरामद हुआ है। वहीं हत्या से नाराज परिजनों ने पुलिस के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया व एसपी को बुलाने की मांग की। हालांकि वहां मौजूद एसडीपीओ ने मामले को शांत कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घर से हो गई थी लापता
घटना आज शुक्रवार दोपहर बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर गांव की है जहाँ पेट्रोल पंप के पीछे बगीचे में युवती का शव मिला मृतिका बखरौर गांव निवासी शिवदयाल राम की 21 बर्षीय पुत्री है जो निजी स्कूल में पढाती थी। 21 अप्रैल को रात में सोई लेकिन सुबह घर से गायब मिली परिजनों ने थाने में सनहा दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने खोजबीन नही की। वहीं आज शव बरामद हुआ।
बेरहमी से की हत्या
स्थानीय मुखिया मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि युवती 21 अप्रैल से लापता थी उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। निर्मम हत्या की गई है पुलिस 24 घन्टे में दोषियों को गिरफ्तार करे नही तो हमलोंग सड़क जाम करेंगे। धरना प्रदर्शन करेंगे न्याय लेकर ही छोड़ेंगे। सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन ने बताया कि सुधा कुमारी का शव आज बरामद किया गया है इनकी उम्र 21 बर्ष है प्रतीत हो रहा है कि इनकी मृत्यु 4 दिन पहले हुई है हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है परिवार वालो से जानकारी ली गई है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 06:39:00
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
टिप्पणियां