एफसीआई के नवनियुक्त कार्मिकों को दी ट्रेनिंग

एफसीआई के नवनियुक्त कार्मिकों को दी ट्रेनिंग

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, लखनऊ में विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी विभाग/संस्थाओ के अधिकारियों व कर्मचारियों व विभाग व रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें और अधिक दक्ष व सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा भारतीय खाद्य निगम के सहयोग से, भारतीय खाद्य निगम में नवनियुक्त तृतीय श्रेणी के कार्मिकों के मद्देनजर 21अप्रैल 03 मई 2025 की अवधि में, आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

इस बारह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण, 86 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। संस्थान के महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू के संरक्षण व अपर निदेशक बीडी चौधरी के मार्गनिर्देशन तथा उप निदेशक सरिता गुप्ता और सहायक निदेशक डॉ सीमा राठौर के नियन्त्रण में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हुआ है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां