एलडीए ने पांच अवैध व्यावसायिक निर्माण किये सील
चौक, ठाकुरगंज,आलमनगर में कार्रवाई
- प्रवर्तन जोन-7 एवं जोन-1 की टीम ने की कार्रवाई
लखनऊ। एलडीए की प्रवर्तन टीम ने शनिवार ठाकुरगंज, चौक, आलमनगर व गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे पांच व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिए।
प्रवर्तन जोन सात के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि सचिन कुमार व अन्य द्वारा आलमनगर में सरीपुर रोड स्थित शीला गार्डेन में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। वहीं, रामवीर सिंह यादव व अन्य द्वारा ठाकुरगंज के फरीदीपुर में रिंग रोड स्थित मल्लपुर में लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों व भवन का निर्माण करवाया जा रहा था।
इसके अलावा रंजीत कुमार व अन्य द्वारा चौक के लाजपत नगर में लगभग 80 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इन तीनों निर्माण कार्यों को प्रवर्तन दल ने शनिवार को सील कर दिया।
प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि अभय सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 में लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बहुमंजिला भवन का निर्माण करवाया जा रहा था। इसी तरह अतुल दीक्षित व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 में 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। अवैध रूप से किये जा रहे इन दोनों निर्माण कार्यों को विहित न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा शनिवार को पुनः सील किया गया।
टिप्पणियां