फूड्स कंपनी में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू
लखनऊ। सरोजनी नगर में स्थित स्वीटी फूड्स कंपनी में शनिवार शाम करीब 4:30 बजे अचानक आग लग गई। कंपनी से उठ रहीं आग की लपटों और धुएं को देखकर आसपास के लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। दमकल की दस गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कंपनी में लाखों रुपए का सामान और एक कार आग से जल गई।
जानकारी के मुताबिक़ अखिलेश आलमबाग के मवैया के रहने वाले हैं। अखिलेश की सरोजनीनगर में स्वीटी फूड्स के नाम पर कम्पनी और गोदाम बना हुआ है। शनिवार शाम अचानक आग लग गई। कंपनी के आसपास के घराें में लोग परिवार के साथ रहते हैं। आग लगने के दौरान सभी सहम गए। ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। तमाम लोग अपने-अपने घरों को सुरक्षित करने की कोशिश में जुट गए। उन लोगों ने अपने पानी के मोटर चला दिए। पानी की पाइप बिछा दी गई।
सूचना पर सरोजनी नगर, आलमबाग, पीजीआई, हजरतगंज, चौक फायर स्टेशनों से दस गाड़ियां आईं। धुआं का गुबार दो-तीन किलोमीटर दूर तक दिखा। आग इतनी विकराल थी कि आग बुझाने के दौरान दो गाड़ियों का पानी खत्म हो गया। भारी भीड़ जुटने की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत और एसीपी कृष्णा नगर विकास पांडेय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को हटाया।
इस दौरान काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा। जानकारी के मुताबिक़ कंपनी में शनिवार को मजदूर काम नहीं कर रहे थे। हालांकि, कंपनी मालिक व एक मजदूर के आग में फंसने की सूचना से एसडीआरएफ और दमकल कर्मी सर्च आपरेशन चला रहे हैं। सरोजनी नगर इंस्पेक्टर राजदेव ने बताया कि आग बुझ गई है। अंदर सर्च आपरेशन चल रहा है।
टिप्पणियां