लखनऊ पब्लिक कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

लखनऊ पब्लिक कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

लखनऊ। लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी ब्लॉक, राजाजीपुरम में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ,  राकेश कुमार  रहे, जिन्होंने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को बैग, भौतिक एवं रसायन विज्ञान की पुस्तकों का सेट तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए और उन्हें आगामी चुनौतियों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से दूर रहने और पढ़ाई पर केंद्रित रहने की सलाह दी। 

इस अवसर पर महाप्रबंधक हर्षित सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य  ज्ञानेंद्र कुमार , समस्त शिक्षक गण तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना रहा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां