फिर देरी से पहुंचे डीएम साहब, फरियाद करते रहे इंतजार!

मोहनलालगंज तहसील में समाधान दिवस में तीन घंटे देरी से पहुंचे डीएम

फिर देरी से पहुंचे डीएम साहब, फरियाद करते रहे इंतजार!

लखनऊ। डीएम लखनऊ का एक बार फिर देरी से पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है। मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी विशाख जी अय्यर तीन घंटे लेट पहुंचे। फरियादी सुबह दस बजे से उनका इंतजार कर रहे थे। वह दोपहर 1:15 बजे पहुंचे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इससे पूर्व बोर्ड परीक्षा को लेकर 20 फरवरी 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई बैठक में भी डीएम लखनऊ देरी से पहुंचे थे। जबकि सभी अधिकारी समय से पहुंच कर उनका इंतजार करते नजर आये थे।

दरअसल, मोहनलालगंज तहसील में शनिवार समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लोग जमीन विवाद, पेंशन, राशन कार्ड, बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर पहुंचे। कई लोगों ने डीएम की देरी से आने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब अधिकारी समय पर पहुंचेंगे। डीएम ने पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का निर्देश दिया। डीएम ने पहुंचने के बाद कुछ मामलों को संज्ञान में लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के निर्देश दिया। 

विशाख जी0 ने बताया कि तहसील मोहनलालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 301 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 55 प्रकरणों का निस्तारण विभिन्न टीमो के माध्यम से कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जायें। उन्होंने बताया कि आज के सम्पूर्ण समाधान दिवसो में तहसील सदर में 68 में से 12 प्रकरण का निस्तारण प्रकरण, तहसील मलिहाबाद में 103 में से 15 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बी0के0टी0 में 149 में से 32 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मोहनलालगंज में 301 में से 55 प्रकरण का निस्तारण तथा तहसील सरोजनीनगर में 122 में से 16 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये। 

आज जनपद में पुलिस 84, राजस्व एवम पुलिस संयुक्त 06, राजस्व 446, विकास 45, शिक्षा 01, स्वास्थ्य 01, समाज कल्याण 29, नगर निगम 04 तथा अन्य 127 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। सभी प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करते हुए, फोटो व वीडियो सहित आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की समाधान दिवस के जो भी प्रकरण निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को दिए गए है उन सभी प्रकरणों में निस्तारण के बाद अधिकारी शिकायतकतार्ओं से कॉल करके फीडबैक लेना सुनिश्चित करे।

डीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता को उनके दरवाजे पर ही न्याय मिले। समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करना है। हालांकि, समय की पाबंदी और शिकायतों के त्वरित निपटारा में अभी सुधार की आवश्यकता है। समाधान दिवस में एसडीएम, एसीपी, लेखपाल, नायब तहसीलदार, आपूर्ति अधिकारी समेत विद्युत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

बोर्ड परीक्षा बैठक में देरी से पहुंचे थे डीएम
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा को लेकर गोमतीनगर स्थित आईजीपी के मार्स हॉल में डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में बैठक होनी थी। विश्व की सबसे बड़ा परीक्षा कार्यक्रम कहे जाने वाले इस कार्यक्रम की बैठक में डीएम ने पहुंचकर सभी को समय से परीक्षा केंद्रों पर समयानुसार पहुंचने के निर्देश दिए। 

इसके साथ ही समय को लेकर उन्होंने यह भी कहा परीक्षा के दौरान यदि कोई देरी होती है तो वह किसी भी प्रकार का बहाना नहीं सुनेंगे। लेकिन इस बैठक में डीएम खुद लगभग 27 मिनट देरी से पहुंचे थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां