राजाजीपुरम में 28 अस्थायी अतिक्रमण हटाए

बुजुर्ग महिला को शेल्टर होम पहुंचाया

राजाजीपुरम में 28 अस्थायी अतिक्रमण हटाए

लखनऊ। नगर निगम ने राजाजीपुरम में जलालपुर फाटक से रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल तक सड़क किनारे बनाए गए 28 अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाया, जिनमें अवैध ठेले, खोमचे और दुकान के आगे फैली सामग्री शामिल थी। दो काउंटर व तीन ठेले जब्त किए गए, और मौके पर ही ₹11,000 का जुर्माना भी वसूला। 

अतिक्रमण हटाने के दौरान 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की झोपड़ी भी हटाई गई, जो लंबे समय से उस स्थान पर थीं। जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने बुजुर्ग महिला को नगर निगम के शेल्टर होम (रैन बसेरा) में पहुंचाया, ताकि उन्हें सुरक्षित ठिकाना मिल सके। 

जोनल अधिकारी ने बताया कि यह अभियान नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर चलाया गया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न केवल यातायात को प्रभावित करता है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा में भी बाधा उत्पन्न करता है। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां