नगर आयुक्य से बोले पार्षद, आपका सीयूजी नंबर नहीं उठता!
पार्षद कोटा रिलीज करने की मांग, बोले पर्सनल नंबर दे देंगे
लखनऊ। नवागत नगर आयुक्त गौरव कुमार से शनिवार को पार्षदों के एक समूह ने मिलकर अपनी समस्याएं बताईं। औपचारिक मुलाकात में पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्या बताते हुए समाधान कराने की मांग की। पार्षदों ने उनसे सीयूजी नंबर पर बात नहीं होने की समस्या भी बताई। नगर आयुक्त ने कहा कि यह दिक्कत दूर हो जाएगी। ज्यादा जरूरी होने पर पर्सनल नंबर दे देंगे। पार्षदों ने कोटा रिलीज करने की मांग की। नालियों की सफाई और पुराने काम के बकाए का भुगतान करने का मुद्दा भी उठाया।
शहर की समस्याओं को वह चिह्नित कर रहे हैं। ग्राउंड पर उतरकर निरीक्षण भी कर रहे हैं। नगर आयुक्त के साथ हुई बैठक में पार्षदों ने कहा कि उनके स्टाफ फोन उठाते हैं। बात कराने का आश्वासन देते हैं, लेकिन बात नहीं हो पाती है। इस दौरान नगर आयुक्त से सीयूजी नंबर के अलावा आॅप्शनल नंबर देने की भी मांग की। पार्षदों का कहना है कि उन्होंने कहा कि सभी से सीधा संवाद किया जाएगा।
बैठक में नगर आयुक्त ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त से मुलाकात में पार्षद मुन्ना मिश्रा, शैलेंद्र वर्मा, गब्बर सिंह, पार्षद प्रमोद राजन, उमेश सानवाल, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश सिंह मोंटी, दीपक लोधी, कौशल किशोर पांडेय, पार्षद प्रतिनिधि हरीश अवस्थी और दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे। पार्षदों का कहना है कि मुलाकात काफी सकारात्मक रही है। नगर आयुक्त शहर के विकास और समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्पर हैं।
टिप्पणियां