आज उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल जबलपुर प्रवास पर
जबलपुर । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज (शनिवार को) जबलपुर के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री शुक्ल प्रात: 10.20 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुचेंगे एवं प्रात: 11 बजे मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। शुक्ल दोपहर 2.30 बजे सिविल अस्पताल पाटन का शुभारंभ करेंगे एवं दोपहर 3.15 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नुनसर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल शाम 4 बजे जबलपुर से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। मंत्री पटेल यहां सर्किट हाउस में अल्प विश्राम के बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ दोपहर 2 बजे विमान द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
टिप्पणियां