डीजीपी मुख्यालय को भेंट हुआ गायत्री परिवार का वाड्मय साहित्य
तनावमुक्ति व आत्मबलवर्धन में होगा सहायक
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशान्त कुमार को आज गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट की ओर से पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण वाड्मय साहित्य भेंट किया गया। यह भेंट पुलिस मुख्यालय स्थित पुस्तकालय के लिए की गई, जिसमें कुल 79 खण्ड शामिल हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी उमानन्द शर्मा तथा गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्त्री रेनू श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
गायत्री परिवार का यह प्रयास उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मियों में मानसिक शांति, आत्मबल वृद्धि तथा तनाव प्रबंधन को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित यह साहित्य व्यक्ति, परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में नैतिकता और कर्तव्यनिष्ठा को आधार बनाकर आत्मबल विकसित करने पर केन्द्रित है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 'अखण्ड ज्योति' पत्रिका की हिंदी एवं अंग्रेजी प्रतियां भी भेंट की गईं।डीजीपी प्रशान्त कुमार ने गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह साहित्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आत्मबल एवं मनोबल को सुदृढ़ करने में उपयोगी सिद्ध होगा।
टिप्पणियां