परिवहन विभाग में राजस्व वसूली में लखनऊ परिक्षेत्र का प्रथम स्थान पर
लखनऊ। परिवहन विभाग ने परिवहन कानून का उल्लंघन करने पर जमकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई से सरकार के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इस बार मासिक राजस्व लक्ष्य रू024598.69 लाख के सापेक्ष रू0 24299.61 लाख की राजस्व प्राप्ति हुई,जो कि लक्ष्य का 98.78 प्रतिशत है।राज्य स्तर पर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में लखनऊ परिक्षेत्र का प्रथम स्थान पर हैं।
परिवहन आयुक्त के निर्देश पर लखनऊ परिक्षेत्र के लखनऊ,अयोध्या, देवीपाटन एवं बस्ती मण्डल के सभी जिलों में बिना रजिस्ट्रेशन, बिना फिटनेस, बिना कर जमा करायें संचालित हो रहे ई-रिक्शा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही हुई। 3015 ई रिक्शा बंद किये गये एवं 450 ई रिक्शा का चालान किया। इसमें चारों मण्डलों के सभी जिलों के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं यात्रीकर अधिकारियों ने कार्यवाही की।
परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस बार मासिक राजस्व लक्ष्य रू024598.69 लाख के सापेक्ष रू0 24299.61 लाख की राजस्व प्राप्ति हुई,जो कि लक्ष्य का 98.78 प्रतिशत है।राज्य स्तर पर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में लखनऊ परिक्षेत्र का प्रथम स्थान पर हैं। मई माह में बिना हेलमेट व बिना सीटबेल्ट के संचालित टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही, बिना रजिस्ट्रेशन,बिना फिटनेस,बिना परमिट,बिना कर जामा करायें, बिना बीमा, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना एच एस आर पी नम्बर प्लेट तथा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
परिक्षेत्र के प्रवर्तन अधिकारियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों चालकों के ड्राइविग निलम्बन की कार्यवाही के निर्देश दिये गये।परिक्षेत्र के जनपदों के विभिन्न थानों में मोटर कराधान अधिनियम के अन्तर्गत 45 दिनों से अधिक दिन से निरूद्ध वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जायेगी तथा कर बकाया वाहनों के विरुद्ध बकाया कर की वसूली जिलाधिकारी के माध्यम से करने हेतु वसूली प्रमाण पत्र जारी कर वसूली की कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियां