अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार गंभीर
ओडिशा में नेपाली छात्र की मौत पर जताया शोक
By Harshit
On
नई दिल्ली। ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी यूनिवर्सिटी में पढ़ रही एक नेपाली छात्रा की दुखद मृत्यु पर भारत सरकार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण को अत्यंत गंभीरता से लेती है। मामले में अब तक की सभी जानकारी संबंधित पक्षों के बीच पारदर्शिता के साथ साझा की जा रही है और सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि पीड़ित परिवार को न्याय और सहायता मिल सके।
मंत्रालय ने बताया कि वह नेपाली अधिकारियों, ओडिशा सरकार और केआईआईटी प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में है ताकि इस मामले में समय पर जानकारी और समन्वय सुनिश्चित किया जा सके। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हमें केआईआईटी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर के एक नेपाली छात्रा की दुखद मृत्यु पर गहरा दुख है। इस कठिन समय में हम शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं।
बयान में यह भी बताया गया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली मंत्रालय ने ओडिशा सरकार से संपर्क साधा। ओडिशा सरकार ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग प्रदान किया है और इस मामले की विस्तृत जांच ओडिशा पुलिस द्वारा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा की आईआईटी यूनिवर्सिटी में पिछले ढाई महीने में दो नेपाली छात्राओं की संदिग्ध मौतें हुई हैं। दोनों छात्राएं छात्रावास में मृत मिली थीं।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 May 2025 06:09:08
नई दिल्ली। यूरोपीय संघ (EU) के सख्त डेटा प्राइवेसी नियमों के उल्लंघन के चलते टिकटॉक (TikTok) पर 530 मिलियन यूरो...
टिप्पणियां