भारत की जीडीपी वृद्धि के नकारात्मक प्रभाव 

 भारत की जीडीपी वृद्धि के नकारात्मक प्रभाव 

नई दिल्ली।  जीडीपी : रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हमारे बुनियादी पूर्वानुमानों के लिए जोखिम काफी निगेटिव बने हुए हैं।दुनिया की जानी-मानी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने चालू वित्त वर्ष (FY2025-26) के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान शुक्रवार को 0.2 प्रतिशत घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया। एसएंडपी ने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3 प्रतिशत और 2026-27 में 6.5 प्रतिशत रहेगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसका अनुमान है कि एशिया-प्रशांत की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से चीन की वृद्धि दर 2025 में 0.7 प्रतिशत घटकर 3.5 प्रतिशत और 2026 में तीन प्रतिशत पर आ जाने की संभावना है।

इस वजह से घटाया अनुमान
खबर के मुताबिक, एसएंडपी ने कहा कि भारत के लिए अनुमान में कटौती अमेरिकी शुल्क नीति पर कायम अनिश्चितता और अर्थव्यवस्था पर इसके नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए की गई है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में संरक्षणवादी नीतियों के उभार को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि ऐस परिदृश्य में कोई भी देश विजेता नहीं बनता है। रेटिंग एजेंसी ने मार्च में लगाए अपने पिछले अनुमान में भी भारत की जीडीपी वृद्धि के वित्त वर्ष 2025-26 में 6.7 प्रतिशत से घटकर 6.5 प्रतिशत रहने की बात कही थी।

जोखिम काफी निगेटिव बने हुए हैं
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हमारे बुनियादी पूर्वानुमानों के लिए जोखिम काफी निगेटिव बने हुए हैं। टैरिफ झटके से अर्थव्यवस्था पर उम्मीद से कहीं ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। वैश्विक अर्थव्यवस्था की दीर्घकालिक संरचना, जिसमें अमेरिका की भूमिका भी शामिल है, वह भी तय नहीं है। रेटिंग एजेंसी ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की एक्सचेंज रेट के वर्ष 2025 के आखिर में 88.00 रुपये प्रति डॉलर रहने का अनुमान जताया है जो 2024 के आखिर में 86.64 रुपये प्रति डॉलर था।

तीन तरह की हो सकती है अमेरिका की सीमा शुल्क नीति
एसएंडपी के मुताबिक, इस वर्ष अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 1.5 प्रतिशत और अगले वर्ष 1.7 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। एजेंसी का मानना है कि अमेरिका की सीमा शुल्क नीति तीन तरह की हो सकती है। चीन के साथ यह द्विपक्षीय व्यापार असंतुलन, अनुचित प्रतिस्पर्धा और भू-राजनीतिक तनावों के कारण एक अलग मामला होगा। यूरोपीय संघ के साथ व्यापार संबंध जटिल रहने की संभावना है, जबकि कनाडा अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में कड़ा रुख अपना सकता है। एसएंडपी को उम्मीद है कि बाकी देश जवाबी कदम उठाने के बजाय अमेरिका के साथ समझौते की कोशिश करेंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आर्टिस्ट अनिकेत ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भेंट की पेंटिंग आर्टिस्ट अनिकेत ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भेंट की पेंटिंग
पूर्वी चंपारण। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के छात्र और ख्यातिप्राप्त आर्टिस्ट अनिकेत राज ने भारत सरकार...
खेत में काम कर रहे किसान को जबड़े में दबाकर ले गया बाघ
नालंदा में तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर बुजुर्ग किसान की मौत
जाति जन गणना को लेकर कांग्रेस का धन्यवाद जुलुस
नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार
नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शासन में समस्याओं का त्वरित समाधान