शिमला में निजी स्कूल की छात्रा लापता, अपहरण का केस दर्ज
शिमला। राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। निजी स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा शुक्रवार 2 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल से गायब हो गई। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य ने थाना ढली में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रधानाचार्य के अनुसार छात्रा अपनी कक्षा अध्यापक से शौचालय जाने की अनुमति लेकर गई थी लेकिन इसके बाद वह वापस कक्षा में नहीं लौटी। काफी देर तक जब छात्रा नहीं आई तो स्कूल प्रशासन ने पूरे परिसर में उसे खोजने का प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। घटना की सूचना छात्रा की माता को तुरंत दे दी गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शिकायत के आधार पर थाना ढली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही छात्रा से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
टिप्पणियां