बंद रेस्टोरेंट में चल रहा था जुए का अड्डा, 10 लोग रंगे हाथों गिरफ्तार

बंद रेस्टोरेंट में चल रहा था जुए का अड्डा, 10 लोग रंगे हाथों गिरफ्तार

शिमला। राजधानी शिमला के कसुम्पटी क्षेत्र के शकराला में एक बंद पड़े रेस्टोरेंट पर छापा मारकर जुआ खेलते हुए दस लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार शाम उस समय हुई जब पुलिस की टीम क्षेत्र में जुआ और शराब के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए गश्त पर थी। जब छोटा शिमला पुलिस टीम एनएच-05 पर स्थित एक वेज एंड नॉनवेज रेस्टोरेंट के पास पहुंची तो उन्होंने देखा कि शटर बंद होने के बावजूद कुछ लोग भीतर-बाहर आ-जा रहे थे। इससे पुलिस को संदेह हुआ। तुरंत क्षेत्र की वार्ड सदस्य अनीता शर्मा को मौके पर बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में रेस्टोरेंट का शटर खोलकर भीतर प्रवेश किया गया।

रेस्टोरेंट के अंदर कालीन बिछाकर दस व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ खेलते पाए गए। पुलिस को देख सभी आरोपियों ने ताश और नकदी फर्श पर फेंक दी, लेकिन पुलिस ने तुरंत उन्हें काबू में ले लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रमेश चंद, राजकुमार, बलदेव, राजवीर, जीत सिंह, समीर सिंह, नारायण सिंह, तोता राम, हस्त बहादुर और राधे श्याम के रूप में हुई है। ये सभी शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से 25,800 रुपये की नकदी भी बरामद की है, जिसमें 500 रुपये के 47 नोट, 200 रुपये के 5 नोट और 100 रुपये के 13 नोट शामिल हैं। शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां