गरियाबंद में मुठभेड़, मारा गया हार्डकोर नक्सली..
गरियाबंद/रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के शोभा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली मारा गया । एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग की। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान गरियाबंद पुलिस को हथियार, गोली बारूद, नक्सली साहित्य और दैनिक सामान मिला है। राखेचा ने बताया कि पुलिस को बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फोर्स मौके पर पहुंची और पूरे जंगल की घेराबंदी की। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों से समर्पण करने को कहा। इस पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस नक्सली मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली ढेर हुआ है। उसका शव गरियाबंद लाया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद अन्य नक्सली जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। मृतक नक्सली की शिनाख्त की जा रही है।
टिप्पणियां