आत्महत्या प्रकरण : 18 घंटें बाद भी आरोपित नहीं लगे हाथ, परिजनों में आक्रोश
जोधपुर। शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को युवती के आत्महत्या करने के मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिला के परिजन और समाज के लोग आज दूसरे दिन भी एकत्रित रहे और पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पुलिस से आत्महत्या के मामले में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ उचित मुआवजा मांगा है। दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है। आरोप लगाया कि पूर्व में हुई मारपीट की घटना के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और एक व्यक्ति के माध्यम से समझौते का दबाव बनाया। आखिरकार पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ रात तक आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का केस दर्ज किया। मगर आरोपित भूमिगत हो गए। पुलिस इनकी अब भी तलाश में जुटी है। आरोपित खुद को ऊंची रसूखात का रौब दिखाते थे।
मृतका के परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गयी थी। इसमें बताया कि उनके परिवार के लोगों को आरोपितों की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पूर्व में भी एक व्यक्त्ति और उसके बेटे ने मिलकर उनकी बहन मृतका के साथ मारपीट की, और उसके साथ गाली गलौज भी की। इसको लेकर रिपोर्ट दी तो पुलिस ने मामला ही दर्ज नहीं किया और स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से समझौता करने का दबाव बनाया। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने पुलिस के नाम पर उनके परिवार को डराया। इसके चलते उनकी बहन ने दुखी और परेशान होकर पुलिस की ओर से समुचित कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते 2 मई को दोपहर 12.30 बजे आत्महत्या कर ली। बहन ने सुसाइड नोट में भी इसको लेकर बातें लिखी। बहन के सुसाइड करने के बाद आरोपित तीन चार गाड़ी में आए और उसे और उसके परिवार को डराने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से घर के सामने पटाखे भी फोड़े। भाई ने आरोप लगाया कि 30 तारीख को हुई घटना को लेकर रिपोर्ट देने पर भी पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की और पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति के साथ समझौते का दबाव बनाया। इसके चलते उनकी बहन को आत्महत्या करनी पड़ी। इसलिए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
रात से लेकर अब तक पुलिस समझाइश में जुटी, रोड पर ताना टेंट
मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से परिवार एवं समाज के लोगों को रात से समझाइश चली आ रही है। मगर वे अपनी मांगों पर अड़े हुए है। शनिवार सुबह भदवासिया रोड पर टेंट लगाने के साथ रास्ता जाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग एकत्र रहे। वहीं शव को भी नहीं उठाया गया है। उसका पोस्टमार्टम प्रक्रिया आदि बाकी है।
टिप्पणियां