एंबुलेंस को रास्ता न देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, एसपी ने दिए निर्देश
फतेहाबाद । पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने शनिवार को पुलिस लाईन फतेहाबाद में जिला ट्रैफिक पुलिस स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक मे डीएसपी ट्रैफिक कुलवन्त सिंह, ट्रैफिक प्रभारी जय सिंह, एसपी प्रवाचक राहुल कुमार सहित जिले भर से पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। एसपी ने विशेष रूप से एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को समय पर रास्ता न देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करना न केवल असंवेदनशीलता है, बल्कि कानून का उल्लंघन भी है।
सभी ट्रैफिक कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे ऐसे मामलों पर विशेष नजर रखें और दोषियों के खिलाफ तत्काल चालानी कार्रवाई करें। उन्होने कहा कि जनता को भी इस विषय में जागरूक किया जाए ताकि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता दी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न चैराहों पर ट्रैफिक स्टाफ की तैनाती, अवैध पार्किंग पर कार्रवाई और सडक़ सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन पर जोर दिया।पटाखा साइलेंसर लगे बुलेट पर लें सख्त एक्शनएसपी ने ट्रेफिक पुलिस कर्मचारियों से कहा कि जिलाभर में कुछ युवक बुलेट मोटरसाइकिल में अवैध पटाखा साइलेंसर लगाकर तेज आवाज के साथ सडक़ पर दौड़ते हैं, जिससे आमजन विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को भारी परेशानी होती है। यह न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण फैलाने का कार्य है, बल्कि कानून व्यवस्था में भी बाधा उत्पन्न करता है।
इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिलाभर में विशेष अभियान चलाकर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाही करें। एसपी ने कहा कि इस प्रकार के शोरगुल व उपद्रव को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिए कि प्रतिदिन नियमित चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे युवकों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
एसपी ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला वासियों से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि मनचले व शरारती तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने में आमजन भी पुलिस बल का सहयोग करें, जिससे अपराध व अपराधियों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।
टिप्पणियां