बहराइच: दरगाह मेले पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक,जेठ मेले को जिला प्रशासन से नहीं मिली अनुमति
बहराइच। जिले में सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले वार्षिक मेले पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। जिला प्रशासन ने हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना तथा वफ्फ संशोधन बिल के विरोध में हो रहे जगह जगह विरोध प्रदर्शन का हवाला देते हुए जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताते हुए मेले पर रोक लगाई गई है। शनिवार को सिटी मैजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर पहुंप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बीते दिनों दरगाह मेला कमेटी द्वारा ज्येष्ठ माह के वार्षिक मेले की अनुमति के लिए पत्र भेजा गया था जिस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिले व देश में उत्पन्न हुई वर्तमान परिस्थितियों को देखेंते हुए जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु जिला प्रशासन ने मेले अनुमति की संस्तुति नहीं की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पहुप सिंह ने बताया कि मेले में हर वर्ष करीब चार से पांच लाख की संख्या में जायरीन आते है। हाल ही में जम्मू के पहलगाम में घटित हुई आतंकी घटना व वफ्फ संशोधन कानून के विरोध में जगह जगह विभिन्न संगठनों के द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती हैं। इसी क्रम में लॉ ऑर्डर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मेले के लिए अनुमति नहीं दी गई है।
टिप्पणियां