नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले पोकलेन ड्राइवर की जमकर पिटाई, एमआरएमसीएच में भर्ती

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले पोकलेन ड्राइवर की जमकर पिटाई, एमआरएमसीएच में भर्ती

पलामू। 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले 40 साल के एक पोकलेन ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के जमारी गांव में हुई। गंभीर रूप से जख्मी ड्राइवर को इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती किया गया है। पुलिस ने उसका बयान लिया है और जांच शुरू कर दी है। नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेजने की तैयारी है। ड्राइवर की पहचान बिहार के हाजीपुर जिले के मतेया के राहुल कुमार सिंह के रुप में हुई है। पांडू से नावा बाजार के बीच सड़क बना रही पूजा कंस्ट्रक्शन में राहुल कुमार सिंह पोकलेन चलाता है। घटना शुक्रवार देर रात कुंभीकला कंस्ट्रक्शन कैम्प से दो किलोमीटर दूर जमारी गांव में हुई। बताया जाता है कि पोकलेन ड्राइवर राहुल नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के बाद उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसके घर छोड़ने जा रहा था। गांव में पहुंचने पर लड़की ने स्थानीय लोगों को बताया कि पोकलेन ड्राइवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इसके बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। 30 से 40 की संख्या में ग्रामीणों ने ड्राइवर की पिटाई की। रात 2 बजे घटना की जानकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर को हुई। सूचना मिलने पर सुपरवाइजर और अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे। ड्राइवर को जख्मी हालत में मौके से उठाकर जान बचाने के लिए थाना में ले गए। शनिवार सुबह छह बजे एमआरएमसीएच में भर्ती कराया। उसका इलाज किया गया और उसे खतरे से बाहर बताया गया है। ड्राइवर के दोनों कंधे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां