रेवाड़ी में पुलिस पर हमले का आरोपी आठ साल बाद गिरफ्तार
पांच आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
रेवाड़ी । रेवाड़ी में पुलिस पर पथराव कर जानलेवा हमला करने वाले आठ साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान राजस्थान के खैरथल निवासी कालू उर्फ साहिद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शुक्रवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआईए कोसली पुलिस ने एक और आरोपी राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव अरखंन का बास ढाकपूरी निवासी कालू उर्फ साहिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि मॉडल टाउन थाना पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार 29 मार्च 2016 की रात को एक पिकअप गाड़ी में गोकशी के लिए गायों को भरकर ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने राजेश पायलट चौक के पास तुरंत नाकेबंदी कर दी। कुछ समय बाद गायों से भरी बिना नंबर प्लेट की एक पिकअप गाड़ी वहां आई। जिसमें छह लोग बैठ हुए थे। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया परन्तु चालक ने गाड़ी तेज रफ्तार से सेक्टर-तीन से गांव ढालियावास व सेक्टर-18 के रोड पर भगा ली।
पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर पत्थर बाजी करते हुए जान लेवा हमला करके पुलिस की गाड़ी को सीधी टक्कर मारने की कोशिश की। जिससे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके इस मामले में पांच आरोपी शागीर उर्फ समीर, साकिर, दिलशाद, तालिम उर्फ भोला व साजिद उर्फ किडडू उर्फ टीडू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब सीआईए कोसली पुलिस ने एक और आरोपी राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव अरखंन का बास ढाकपूरी निवासी कालू उर्फ साहिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
टिप्पणियां