जालौन में DM के औचक निरीक्षण में 48 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

जालौन में  DM  के औचक निरीक्षण में 48 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

जालौन । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को जनपद के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें 48 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले प्रांतीय खंड कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां 9 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग प्रथम में 11, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित सहित 11 कर्मचारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 2, नगर पालिका परिषद उरई में अधिशासी अधिकारी सहित 8 कर्मचारी और विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय उरई में अधिशासी अभियंता जितेंद्र नाथ सहित 7 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए।

प्रांतीय खंड कार्यालय में टूटी हुई कुर्सियां, गंदगी और सामान के अनुचित रखरखाव पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और साफ-सफाई, रंगाई पुताई और समुचित रखरखाव के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद उरई में स्थापित डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर की समीक्षा के दौरान शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया संतोषजनक नहीं पाई गई। तैनात कर्मचारी कोई स्पष्ट विवरण नहीं दिखा सके।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण हेतु एक रजिस्टर बनाया जाए, जिसमें शिकायतकर्ता का नाम, समय, दिनांक एवं निस्तारण की स्थिति का विवरण दर्ज किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी पूर्वाह्न 10 से दोपहर 12 बजे तक कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और इस अवधि में जनता की शिकायतों का समाधान करें।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे। अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने दायित्वों का पालन करने और जनता की सेवा करने के लिए निर्देशित किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां