ब्लॉक स्तर पर गठित होगी माध्यमिक शिक्षक संघ की इकाई-संजय द्विवेदी
संत कबीर नगर ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम व संचालन गिरिजानन्द यादव ने किया। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि सदस्यता संगठन की प्राणवायु है। जनपद के राजकीय , सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को संगठन से जोड़ने के लिए "शिक्षक संवाद" कार्यक्रम चलाया जाएगा। शिक्षक संघ को गतिशील बनाए जाने के लिए तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर इकाइयों का गठन किया जाएगा।
द्विवेदी ने कहा कि टीम बनाकर काम किया जाय तो जनपद के सभी विद्यालयों तक पहुंच बनाया जा सकता है। धनघटा तहसील में जिलाध्यक्ष महेश राम, खलीलाबाद तहसील में गिरिजानन्द यादव , मेहदावल तहसील में गोपाल जी सिंह व सेमरियावा ब्लाक में अरशद जलाल, बेलहर में जितेंद्र कुमार को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी गई है। बघौली में अभिषेक तिवारी, नाथनगर में राहुल कुमार, सांथा में अफजल अहमद व पौली में राम उजागिर दुबे को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी गई।
जिलाध्यक्ष महेश राम ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित समस्याओं के निस्तारण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक शिक्षकों का रिनुअल नहीं हो रहा है। बेलहर के शिक्षकों के चयन वेतनमान व बोनस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पदोन्नति प्रकरण को जानबूझ कर लंबित रखा जा रहा है। स्थानांतरण की पत्रावली अग्रसारण करने में तरह-तरह की बाधा उत्पन्न की जा रही है। संगठन की बात को अधिकारी तवज्जो नहीं दे रहे हैं।
बैठक में अब्दुल मुद्दासिर, मोहिबुल्लाह खान, गोपालजी सिंह, खालिद कमाल, राम नारायण पाण्डेय, अभय शुक्ला, प्रवीण त्रिपाठी, महेश्वर सिंह, मंगला प्रसाद, कमर आलम,अब्दुलस्लाम, विवेकानंद यादव, जुबेर अहमद, राहुल कुमार, अफजल अहमद, विंध्याचल सिंह, फिरोज अहमद, अवधराज , जयहिंद सहित अन्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियां