यमुनानगर को मिलकर बनाना होगा विकसित जिला: नवीन जिंदल
यमुनानगर। कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल एवं अंबाला के सांसद वरूण चौधरी यमुनानगर में लघु सचिवालय के सभागार में डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के यमुनानगर विकसित जिला बनाने के। लिए निर्देश भी दिए। शुक्रवार को कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने जिले के अधिकारियों को कहा कि हमें यमुनानगर को विकसित जिला बनाने के लिए मिलकर काम करना है।
सांसद नवीन जिंदल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के सभी बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नई-नई लाइलाज बीमारियां हो रही हैं। उसका बड़ा कारण कृषि उत्पादों में बढ़ता रसायनों एवं खादों का प्रयोग है। हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है।
उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि बड़े जमींदार के माध्यम से प्राकृतिक खेती के प्रति शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करें व उनकों ट्रेनिंग दें ताकि जहर मुक्त कृषि उत्पादन से बीमारियों से बचा जा सके। इस दौरान सांसद नवीन जिंदल ने जैविक खेती के संदर्भ में पद्मश्री डॉ. हरिओम से कुरूक्षेत्र में फोन पर बात भी की और आवश्यक सुझाव दिए।
उन्होंने स्वच्छता के विषय पर काफी गंभीर मंथन किया। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में शहर की सफाई का उचित प्रबंध करवाए। कूड़े का निष्पादन का उचित प्रबंध होना चाहिए जिससे बीमारियों से बचाव होगा। नगर निगम के अधिकारी लावारिस पशुओं को गौशालाओं में भेजने का प्रबंध करने के निर्देश दिए।
सांसद नवीन जिंदल व सांसद वरूण चौधरी ने जिले में खनन को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला में अवैध खनन नहीं होना चाहिए। कमेटी से अप्रूवल लेकर खनन के फंड से सड़कों को ठीक करवाया जाए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि गांव की सडक़ों को शीघ्र ठीक करवाया जाए। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि रेलवे ऑवरब्रिज का कार्य 15 जून तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लाभ पात्रों को लंबित किस्तों का भुगतान समय पर करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। युवाओं में कौशल विकास को विशेष बढ़ावा दे।
टिप्पणियां