भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र
कटिहार । भारत सरकार के एग्रीस्टैक परियोजना अन्तर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य का राज्यस्तरीय समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में कटिहार जिले को फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार को मुख्य सचिव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य में कटिहार जिला को चतुर्थ स्थान करने पर यह पुरस्कार दिया गया।
कटिहार जिले में 142 राजस्व ग्रामों का बकेटिंग तैयार किया गया है, जिसमें 99 राजस्व ग्राम में 4280 किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री किया गया है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि हल्का कर्मचारी और कृषि विभाग के कर्मी एक साथ चिन्हित स्थल पर कैंप में उपस्थित रहकर फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तीव्र गति से करेंगे। इसका अनुश्रवण प्रखंड स्तर पर अंचलाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी करेंगे।
इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि यह पुरस्कार जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आगे भी फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य को गति प्रदान की जाएगी और किसानों को इसका लाभ पहुंचाया जाएगा।
टिप्पणियां