बेटी के विवाह में एफआरसीटी ने बढ़ाया हाथ, टीम ने किया भौतिक सत्यापन
बस्ती - फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम ने उत्तर प्रदेश में बेटियों के विवाह में आर्थिक सहयोग करने की एक अनोखी पहल की शुरुआत की है।
बस्ती जिले के सदर ब्लाक अंतर्गत ठेकनापार निवासी गिरजेश चंद्र के बेटी का विवाह 7 मई 2025 को आयोजित है। जिसमें फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम/एफआरसीटी द्वारा सहयोग कराया जाना है,10 मई से टीम के सभी सदस्य आर्थिक सहयोग शुरू करेंगे और यह सहयोग 20 मई तक चलेगा। बस्ती जिलाध्यक्ष अरुण मिश्रा एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अतुल पांडेय,जिला कोषाध्यक्ष इंद्र प्रसाद एवं जिला आईटी सेल प्रभारी अरुण कुमार ने बेटी के पिता गिरजेश चंद्र के घर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया।
टीम ने बिटिया के घर पहुंचकर आवश्यक जानकारी जैसे पिता का आधार कार्ड,बिटिया का आधार कार्ड, एफआरसीटी में सदस्यता की तिथि,यूनिक आईडी,बेटी विवाह कार्ड एवं बैंक पासबुक का भौतिक सत्यापन किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण मिश्रा ने कहा कि एफआरसीटी टीम के सदस्य के बेटी के विवाह के लिए बेटी विवाह शगुन योजना का शुभारंभ किया है।इस योजना में टीम के सदस्य के बेटी विवाह में पूरी टीम एक अच्छी रकम का सहयोग करती है।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अतुल पाण्डेय एवं कोषाध्यक्ष इंद्र प्रसाद व आईटी सेल प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि संस्था पूरी पारदर्शिता एवं सुचिता बनाए रखने के लिए टीम के सभी सदस्य बेटी के पिता के खाते में सीधे सहयोग करेंगे। सदस्यता संख्या का विस्तार तेजी से हो रहा है टीम बेटी विवाह योजना में अपने वैद्य सदस्य/ बेटी के पिता के खाते में पांच लाख रुपए से अधिक धनराशि की सहायता करेगी। लाभार्थी सदस्य बेटी के पिता गिरजेश चंद्र ने कहा बिटिया की शादी 07 मई को होना है और बेटी के विवाह में खर्च भी रहता है।एफआरसीटी टीम द्वारा प्राप्त सहयोग से आर्थिक बोझ हल्का हो जाएगा उन्होंने टीम का आभार व्यक्त किया।जिलाध्यक्ष ने पूरे परिवार से मिलकर बिटिया के विवाह की अग्रिम बधाई दीं और सदैव साथ खड़े रहने की बात कही।
About The Author

टिप्पणियां