बरेली की बेटियों और गोपाल ने बनाई पानी से चलने वाली ट्रेन,हुआ सफल परीक्षण

बरेली की बेटियों और गोपाल ने बनाई पानी से चलने वाली ट्रेन,हुआ सफल परीक्षण

बरेली । शहर के इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राएं लाएबा, काशिफा और यास्मीन ने कैंटीन संचालक के पुत्र गोपाल के साथ मिलकर पांच वर्षों की मेहनत के बाद पानी से चलने वाली ट्रेन आईडब्लूटी ' का निर्माण किया है। इसका पहला परीक्षण सफल रहा, जिसमें यह ट्रेन मात्र 250 मिलीलीटर पानी में 50 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम रही। यह लघु मॉडल भारतीय लोकोमोटिव का पर्यावरण अनुकूल और कम लागत वाला विकल्प है।

टीम लीडर गोपाल, जिन्होंने B.Sc. के बाद UPSC परीक्षा दी है, का कहना है कि उनका उद्देश्य नौकरी के बजाय कुछ नया कर देश को आत्मनिर्भर बनाना है। टीम का दावा है कि भविष्य में वे WAP-1 और WAP-2 जैसे रेल इंजनों को भी पानी से संचालित कर सकेंगे, जिससे भारत सरकार को हर साल लगभग 8,000 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है। इस परियोजना का पेटेंट प्रक्रियाधीन है और स्वीकृति के बाद इसे बड़े स्तर पर विकसित किया जाएगा। यह नवाचार 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' मिशन को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां