दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड दौड़ाया कैंटर, वीडियो हुआ वायरल
फरीदाबाद। फरीदाबाद में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक कैंटर का रॉन्ग साइड में तेज स्पीड में दौडऩे का विडियो सामने आया है। एक्सप्रेसवे पर एक कार ड्राइवर ने इस विडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज स्पीड में दौड़ रहे कैंटर का विडियो बल्लभगढ़ के पास का बताया जा रहा है।
बिना किसी रोट टोक के एक्सप्रेसवे पर कैंटर ड्राइवर स्पीड में कैंटर को दौड़ा रहा है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। एक्सप्रेसवे पर तेज स्पीड के साथ गाड़ी चलती है, लेकिन कैंटर ड्राइवर बिना किसी की परवाह किए ही कैंटर को दौड़ा रहा है। एक्सप्रेसवे पर तेज स्पीड में कैंटर को ड्राइवर ने कई किलोमीटर तक इसी तरीके से चलाया। जिस समय कैंटर को ड्राइवर रॉन्ग साइड में दौड़ा रहा था, उस समय कैंटर के अंदर माल नहीं भरा हुआ था।
रात के समय में इस तरीके से वाहन को चलाना खतरनाक माना जाता है। क्योंकि सामने से आने वाली गाड़ी कभी भी दूसरे वाहन से टकरा सकती है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों का सबसे मुख्य कारण तेज स्पीड रहती है। रात के समय इस एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में इस तरह से वाहन चलाना अपनी ही नहीं दूसरे की जान के साथ खिलवाड़ करना है ।
टिप्पणियां