फार्म हाउस पर रेव पार्टी, पुलिस की रेड में 14 लोग पकड़े, दो युवतियाँ दिल्ली से बुलाई गईं
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को पुलिस ने एक फार्म हाउस पर चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। यह छापा दांथल-सुवाणा मार्ग स्थित सेठी फार्म हाउस पर डाला गया, जहाँ से पुलिस ने कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें दो युवतियाँ दिल्ली से बुलाई गई थीं, जबकि सात नाबालिग लड़के भी शामिल थे। सदर थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि रात करीब 1रू30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि फार्म हाउस पर संदिग्ध गतिविधियाँ हो रही हैं। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर फार्म हाउस में सर्च ऑपरेशन चलाया। मौके पर बीयर की बोतलें, हुक्का, ई-सिगरेट, तंबाकू और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली। पार्टी में शामिल युवक-युवतियाँ शराब व धूम्रपान के नशे में लिप्त पाए गए।
पूछताछ में सामने आया कि यह पार्टी एक युवक के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिसे रेव पार्टी के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा था। इस आयोजन के लिए दिल्ली से दो युवतियों को बुलाया गया था। पकड़े गए युवकों में शास्त्रीनगर निवासी गौरव जेठानी, सिंधुनगर निवासी निखिल सिंधी, दक्ष कृपलानी, हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर निवासी विश्वास कृपलानी और आशीष कृपलानी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से चार लग्जरी कारें भी जब्त की हैं। पकड़े गए युवकों में से कुछ स्थानीय प्रतिष्ठित परिवारों से जुड़े बताए जा रहे हैं, जबकि कुछ का संबंध सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में धूम्रपान अधिनियम, ई-सिगरेट अधिनियम, कोटपा एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। नाबालिगों की उपस्थिति को देखते हुए किशोर न्याय अधिनियम के तहत भी मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस पार्टी के आयोजन में और कौन-कौन शामिल था। भीलवाड़ा में इस प्रकार की घटना ने अभिभावकों और सामाजिक संगठनों को भी चिंता में डाल दिया है। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और खुलेआम ऐसे आयोजनों पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां