जनपद के समस्त थानों को कार्य सरकार संपादित करने हेतु वितरित किया गया आवश्यक सामग्री

जनपद के समस्त थानों को कार्य सरकार संपादित करने हेतु वितरित किया गया आवश्यक सामग्री

संत कबीर नगर ,आज दिनांक 02.05.2024 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाईन सन्तकबीरनगर में जनपद के समस्त थानों को कार्य सरकार संपादित करने के लिए आवश्यक सामग्री वितरण किये जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक  रजनीकान्त ओझा को निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाईन संतकबीरनगर में जनपद संतकबीरनगर के समस्त थानों को कार्य सरकार हेतु वाईपर, बाल्टी मग काम्बो, डस्टबीन, टायलेट ब्रश, फूल झाड़ू, सीक झाड़ू, लाल हीट, काला हीट, कोलीन, तेजाब, पोछा कपड़ा, पानी ग्लाश सेट, फिनायल, आल आउट काम्बो, आल आऊट लिक्विड, हैण्डवाश पम्प, हारपिक, लाईजाल, रूम फ्रेशनर, हवालाती कम्बल आदि सामग्री वितरित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अजीत चौहान*, क्षेत्राधिकारी धनघटा/लाइन  प्रियम राजशेखऱ पाण्डे*, प्रतिसार निरीक्षकजनपद के समस्त थानों को कार्य सरकार संपादित करने हेतु वितरित किया गया आवश्यक सामग्री*  ओझा* सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां