डॉक्टर के घर में लगी आग, एक घंटे में काबू पाया
लखनऊ। मड़ियांव में एल्डिको सिटी स्थित डॉ. अनिल कुमार वर्मा के घर में सोमवार को आग लग गई। आग देख आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दो दमकल ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। घटना के वक्त घर बंद होने से आग बुझाने के लिए लॉक तोड़ने पड़े।
मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि एल्डिको कॉलोनी में डॉ. अनिल कुमार वर्मा का तीन मंजिला मकान है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे घर से धुआं और आग की लपट देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आग की सूचना पर थाना पुलिस के साथ बीकेटी फायर स्टेशन से दो दमकल मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग किचन से फैली थी। जिससे घर में रखा सामान चपेट में आ गया।
एफएसओ बीकेटी ने बताया दमकल कर्मी पहुंचे तो पूरे घर में धुआं भरा हुआ था। घर से लपट निकल रही थी। घर बंद होने से दरवाजा खोलने में दिक्कत आई। बीए सेट पहनकर दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग को बुझाया। आग शॉर्ट सर्किट से लगने का संभावना है।
टिप्पणियां