लखनऊ व्यापार मण्डल का हुआ गठन, पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

लखनऊ व्यापार मण्डल का हुआ गठन, पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

लखनऊ। आज 05 मई 2025 सोमवार को लखनऊ व्यापार मण्डल इकाई राजाजीपुरम् परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मण्डल  के अन्र्तगत एम आई एस गुरूद्वारा रोड उद्योग व्यापार मण्डल का गठन शहनाई गेस्ट हाउस में हुआ। आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र एवं अध्यक्षता लखनऊ व्यापार मण्डल के वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा मंच का संचालन उमेश शर्मा ने किया। 

मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्र जी द्वारा अध्यक्ष मयंक बाजपेई वरिष्ठ महामंत्री अनुराग सिंह महामंत्री पंकज द्विवेदी  आकांश कश्यप मीडिया महामंत्री राजेंश श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचन्द्र श्रीवास्तव अनिल वर्मा सुधीर कुमार द्विवेदी प्रभात यादव उपाध्यक्ष सुफियान मनजीत सिंह गुलशन रस्तोगी कोषाध्यक्ष नीरज विश्वकर्मा मंत्री मोनू गुप्ता पंकज चैरसिया शब्बीर हेमंत श्रीवास्तव जनसंपर्क को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

उमेश शर्मा ने एम.आई.एस.गुरूद्वारा रोड व्यापार मण्डल के संरक्षक कैलाशचन्द्र अग्रवाल को घोषित किया और कहा कि जिस तरह घर में बुर्जुग की अवश्यकता होती है उसी तरह संगठन में नयी दिशा दिखाने के लिए संरक्षक की आवश्कता होती है। और नव गठित टीम को बधाई दी  कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा लखनउ व्यापार मण्डन के महामंत्री उमेश शर्मा एंव महामत्री सुशील तिवारी,विशाल कोहली,सौरभ श,र्मा सोनू घई,मनीष मिंश्रा,दीपक सहगल,अनूज द्विवेदी , जसवीर सिंह, दीपू अग्रवाल ,शैलेश बाजर्पेइ, लल्लन यादव,गुडडे नवाव और के के मोदनवाल आदि के उपस्थिति रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां