मैक्स हॉस्पिटल में मरीज के मौत पर हंगामा

मैक्स हॉस्पिटल में मरीज के मौत पर हंगामा

लखनऊ। गोमतीनगर स्थिति मैक्स हॉस्पिटल में सोमवार सुबह मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया।
लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में मरीज के मौत के बाद सोमवार सुबह हंगामा हुआ। परिजनों ने हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन की तरफ से किसी तरह मामले को रफा-दफा किया गया। बाद में परिजन शव लेकर चले गए।

मैक्स हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से बताया गया कि मरीज को गंभीर हालत में कुछ दिन पहले अस्पताल में लाया गया था। 29 तारीख को उसकी सर्जरी हुई। सोमवार सुबह मरीज की मौत हो गई। मरीज कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था, उसे पहले से कई परेशानी थी। मौत के बाद परिजन शव लेकर चले गए। कोई हंगामा नहीं हुआ। मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि 47 साल की महिला मरीज को पित्ताशय में एम्पायमा, गंभीर पल्मोनरी आर्टरी हाइपरटेंशन सहित कई गंभीर बीमारियां थी।
 
उन्हें तत्काल सर्जरी की आवश्यकता थी। मरीज और उनके परिजनों को इस सर्जरी के उच्च जोखिम के बारे में विस्तार से बताया गया। सर्जरी सफल रही पर अचानक से ऑक्सीजन लेवल में गिरावट आई, जो पहले से मौजूद पल्मोनरी हाइपरटेंशन की वजह से हुई। मरीज अचेत हो गईं और उन्हें ICU में ट्रांसफर किया गया। पर मरीज की मौत हो गई।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां