सेवानिवृत्त उप निदेशक को बनाया ठगी का शिकार
लखनऊ। साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त उप निदेशक राष्ट्रीय बचत को अपना शिकार बनाया है। पीड़ित रावेन्द्र सिंह के मोबाइल पर 3 अप्रैल को डी-मार्ट का एक लिंक आया। उनसे ऑर्डर बुक करने के लिए डी-मार्ट एपीके डाउनलोड करने को कहा गया। अगले दिन सुबह 9:45 बजे एक नंबर से फोन आया। कॉलर ने फिर से एपीके डाउनलोड करने को कहा। फोन होल्ड पर रखने के बाद दो-तीन ओटीपी आए।
रावेन्द्र सिंह ने किसी को ओटीपी नहीं बताया। फिर भी उनके क्रेडिट कार्ड से 3,69,990 और 4,29,990 रुपये की दो राशियां डेबिट हो गईं। ठगों ने तीसरा ट्रांजैक्शन भी करने की कोशिश की। लेकिन पीड़ित ने फोन स्विच ऑफ कर दिया। बाद में एसबीआई कार्ड की तरफ से कार्ड ब्लॉक कर दिया गया। रावेन्द्र सिंह ने एसबीआई कार्ड के कस्टमर केयर पर सुबह 10:28 बजे फोन करके दोनों ट्रांजैक्शन के लिए डिस्प्यूट दर्ज कराया।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने किसी को भी ओटीपी नहीं दिया। फिर भी उनके खाते से पैसे निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने अपनी राशि वापस पाने की गुहार लगाई है।
टिप्पणियां