रेलवे ट्रैक पर मिला ड्राइवर का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला ड्राइवर का शव

लखनऊ। सरोजनी नगर में सोमवार सुबह एक युवक का शव रेलवे पटरी के किनारे मिला। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी 37 वर्षीय अंजनी कुमार के रूप में हुई है। सरोजनी नगर थाने के उप निरीक्षक नीरज सिंह को सुबह 8 बजे सूचना मिली। ट्रांसपोर्ट नगर में रेलवे पटरी के किनारे शव पड़ा था। पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के सिर और शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं।

मृतक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान हुई। अंजनी कुमार मूल रूप से उन्नाव जिले के नरसिंहपुर गांव का रहने वाला था। वह आजाद नगर में किराए पर अकेले रहकर वाहन चलाता था। प्रारंभिक जांच में ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की बात सामने आई है। हालांकि, मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां