केजीएमयू ने प्राइमरी स्कूल में लगाया नि:शुल्क दंत शिविर

कुल 352 विद्यार्थियों की मौखिक की गई जांच

केजीएमयू ने प्राइमरी स्कूल में लगाया नि:शुल्क दंत शिविर

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक एवं प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा सेंट जूड्स केजी एंड प्राइमरी जूनियर हाई स्कूल, चौक में एक नि:शुल्क दंत जांच एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस शिविर के दौरान कुल 352 विद्यार्थियों की मौखिक जांच की गई। इस जनकल्याणकारी पहल का नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजीव कुमार सिंह ने किया। उनकी टीम में डॉ. अश्मीत कौर, डॉ. भावना, डॉ. मयूरी, डॉ. पवित्रा, डॉ. शाहिना, डॉ. ऋतम्भरा, तथा पुष्पराज सिंह ,सुनील मिश्रा और गौतम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

शिविर में विद्यार्थियों को सही ब्रशिंग तकनीक, दैनिक मौखिक स्वच्छता के उपाय, तथा निवारक दंत चिकित्सा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। जिन बच्चों में विशेष देखभाल की आवश्यकता पाई गई,उन्हें अनुवर्ती उपचार के लिए रेफरल स्लिप्स प्रदान की गईं। विद्यालय प्रशासन ने केजीएमयू की इस सेवा-उन्मुख पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर बच्चों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं तथा उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां