राजीव रंजन मौत मामले में फरार चल रहे 11 आरोपितों के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार
अररिया । फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल मौत मामले को लेकर फुलकाहा थाना पुलिस ने फरार चल रहे ग्यारह आरोपितों के घर सोमवार को न्यायालय के आदेश पर कुर्की का इश्तेहार चस्पाया।ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस आरोपितों के घर पहुंची और ग्रामीणों के समक्ष इश्तेहार चिपकाकर 21 दिनों के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर देने का निर्देश दिया गया है। 21 दिनों के बाद आत्मसर्पण नहीं करने की स्थिति आरोपितों के घरों की पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती की जायेगी।
एएसआई राजीव रंजन मल्ल मौत मामले में 18 प्राथमिकी अभियुक्तों में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है,जबकि मामले में ग्यारह अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
घटना के बाद एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित एसआईटी टीम ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड संख्या एक निवासी ललित कुमार यादव, सुपौल जिला के भीमपुर वार्ड संख्या दो निवासी प्रभु कुमार यादव, नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा चंदा निवासी प्रमोद कुमार यादव, फुलकाहा मिर्जापुर निवासी शंभू यादव, नरपतगंज खैरा चंदा निवासी कुंदन यादव, ललन कुमार यादव एवं गांजा तस्करी के मुख्य आरोपित समेत सात आरोपितों के गिरफ्तार किया था, जबकि जयदेव कुमार यादव, ओमप्रकाश कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, गुड्डू कुमार, मिथुन कुमार, गुड्डू कुमार यादव, रंजीत कुमार यादव, रूपेश कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, गौरव कुमार फरार चल रहे हैं।
फुलकाहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर चौक पर पिछले 12 मार्च की रात गांजा तस्कर अनमोल यादव को पकड़ने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने धक्का मुक्की करते हुए पुलिस गिरफ्त से अनमोल यादव को छुड़ा लिया था। धक्कामुक्की और मारपीट में एएसआई राजीव रंजन मल्ल गिर गए थे,जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार ने फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा की अगुवाई में एक एसआईटी का गठन किया था।टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जहां छह प्राथमिकी अभियुक्तों की तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एक सप्ताह के बाद मुख्य आरोपित गांजा तस्कर अनमोल यादव को भी जोगबनी थाना क्षेत्र के बघुआ में गांजा और आर्म्स के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी।जबकि मामले की ग्यारह आरोपित दो माह बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि फुलकाहा थाना में सभी फरार आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया गया है।21 दिनों के भीतर आत्मसर्पण नहीं करने पर फरार आरोपितो के घर की कुर्की जब्ती की जायेगी।
टिप्पणियां