तेल टैंकर के जरिये पेट्रोल केमिकल मिक्सिंग का भंडाफोड़...!
नादरगंज के जंगल एरिया में सक्रिय था रैकेट, आबकारी व खाद्य रसद के हाथ लगे
- 27 ड्रमों से 5200 लीटर केमिकल मिला, टैंकर से चल रही थी पेट्रोल चोरी
लखनऊ। अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और परिवहन की रोकथाम के दृष्टिगत चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत गत रविवार रात को अमौसी रोड के नादरगंज क्षेत्र के जंगली एरिया में पेट्रोल टैंकरों के जरिये केमिकल मिक्सिंग करने वाले रैकेट का भंडाफोड लखनऊ आबकारी व खाद्य रसद की संयुक्त टीम ने किया।
मौके से कई सौ लीटर पेट्रोल, ड्रम, मिक्सिंग व रिफलिंग के उपकरण, वाहन बरामद हुए। कई की धरपकड़ भी हुई है, जबकि दो वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इस बाबत तरूणमित्र टीम को जिला आबकारी अधिकारी करूणेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की पूर्व सूचना के आधार पर उन्होंने पहले से ही आबकारी निरीक्षक सेक्टर 11 राहुल कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 विवेक सिंह को प्रवर्तन सिपाहियों के साथ अलर्ट कर दिया था। रविवार दोपहर बाद से इनपुट मिलते ही टीम लोकेशन पर पहुंच गई और आबकारी तथ्ज्ञा खाद्य रसद विभाग की संयुक्त टीम ने टीएस मिश्रा यूनिवर्सिटी के पास अमौसी स्टेशन रोड नादर गंज के समीप जंगल से पेट्रोल टैंकर में केमिकल की मिक्सिंग कर पेट्रोल चोरी के बडेÞ रैकेट को पकड़ा।
इस दौरान एक टैंकर, एक महिंद्रा पीकप गाड़ी, घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पिओ व एक मोटरसाइकिल, तथा मौके से 11 ड्रम केमिकल (प्रत्येक ड्रम 200 लीटर) 50 लीटर पेट्रोल, पेट्रोल रिफीलिंग के उपकरण बरामद हुए। मौके से अजय यादव, ओमप्रकाश, अरुण कुमार, मिराजुद्दीन समस्त निवासी सरोजनी नगर, जगदीप प्रजापति निवासी सरपतहा,जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। दो वाहन चालक मौके से फरार हो गए। अभियुक्तों की निशानदेशी पर नादरगंज के बेहेटवा के गोदाम से कुल 27 ड्रमों से 5200 लीटर और केमिकल बरामद हुए।
घटना में बरामद 4 वाहन, 7 अभियुक्त समस्त बरामद केमिकल(7400 लीटर) और रिफलिंग उपकरण के खिलाफ सुसंगत धाराओं में थाना सरोजिनी नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा समस्त गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों को जेल भेजा गया। अंत में डीईओ लखनऊ ने कहा कि जनपदीय शहरी सीमा में यह एक बड़ी प्रवर्तन कार्रवाई है, और आगे भी हमारी आबकारी टीमें ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लगाने के मदÞ्दनेजर अलर्ट और सजग रहेंगी।
टिप्पणियां