एयरलाइंस के सेल्स एग्जीक्यूटिव को उलटा लटकाकर पीटा
तीन लोगों को बंधक बनाक्र पीटने का आरोप
लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार इलाके में शंख एयरलाइंस के सीईओ श्रवण कुमार विश्वकर्मा पर एक लिफ्ट लगाने वाली कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव ने बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सोमवार को अपने शरीर पर पिटाई से लगे चोट के निशान भी दिखाए। कहा, गोमती नगर विस्तार स्थित श्रवण विश्वकर्मा के घर में लिफ्ट रही थी। इस काम को एक दिन पूरा करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर बदसलूकी की और उल्टा लटकाकर पीटा है। चार पीड़ितों ने गोमती नगर विस्तार थाने में शिकायत की है।
इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया श्रवण विश्वकर्मा, आलोक पांडेय, सगम अभिरल अग्रवाल, उपेंद्र सिंह और दो तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। एयरलाइंस के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मल्हौर रोड एमिटी यूनिवर्सिटी के पास रहने वाले प्रभात लोहानी जॉनसन लिफ्ट प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव हैं। उन्होंने बताया, सोमवार सुबह करीब 10 बजे कंपनी के कर्मचारी गोमती नगर विस्तार स्थित शंख एयरलाइंस के सीईओ श्रवण कुमार विश्वकर्मा के घर लिफ्ट लगाने का काम कर रहे थे।
आरोप है कि श्रवण एक दिन में काम पूरा करने की बात कहने लगे। कर्मचारियों ने जवाब दिया कि एक दिन में काम पूरा नहीं हो पाएगा। इस पर श्रवण नाराज हो गए। उन्होंने कर्मचारियों को गाली देना शुरू कर दिया। सेल्स एग्जीक्यूटिव प्रभात लोहानी, परवेज, संतोष, पवन यादव को बुरी तरह पीटा। घर में बंधक बना लिया। सबके मोबाइल भी छीन लिए। इस दौरान पवन ने मौका पाकर दूसरे मोबाइल से चुपचाप कंपनी में फोन कर जानकारी दी। जिस पर कंपनी के सेल्स मैनेजर सहित कंपनी के अन्य कर्मचारी पहुंचे।
कर्मचारियों का आरोप है श्रवण कुमार विश्वकर्मा देखते ही गाली देने लगे। विरोध जताया तो सभी को बंधक बना लिया और बंदूक की नोक पर प्रभात लोहानी को उल्टा लटका कर जमकर पीटा। शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कॉर्पोरेट आइडेंटिफिकेशन नंबर U51100UP2023PTC191522 है। कंपनीज ऑफ रजिस्ट्रार (RoC कानपुर) में गैर सरकारी के तौर पर क्लासिफाइड इस कंपनी का शेयर कैपिटल 50 करोड़ रुपए है। केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसको मंजूरी दे दी है। कंपनी का प्लान छोटे शहरों को एयरलाइन से जोड़ने का है। शंख एयर के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा हैं। कुछ महीने पहले ही चेयरमैन श्रवण कुमार ने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू के साथ बातचीत की है।
कंपनी में श्रवण कुमार के अलावा दो डायरेक्टर अनुराग छाबड़ा, कौशिक सेनगुप्ता हैं। इस तरह कंपनी में कुल तीन डायरेक्टर होंगे। शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का हेड ऑफिस गुड़गांव में है। यह कंपनी साल 2022 में बनी थी। अभी तक यह बिल्डिंग मटेरियल, होलसेल, सीसे, सिरेमिक और कॉन्क्रीट के क्षेत्र में काम करती है। इसका हेड ऑफिस भी लखनऊ में ही है। कंपनी का दावा है कि सर्विस शुरू करने के बाद कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग और बेहतर कस्टमर सर्विस को प्रियोरिटी दी जाएगी। शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन के पते पर रजिस्टर किया गया है। एयरलाइन कंपनी शंख एविएशन प्राइवेट लिमिटेड करीब 20 महीने पहले ही रजिस्टर हुई है।
टिप्पणियां