झज्जर बहादुरगढ़ में गोदामों में लगी भीषण आग
झज्जर। रोहद इंडस्ट्रियल एरिया में साेमवार काे केमिकल व खेल का सामान बनाने वाली फैक्टरी के गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग सुबह करीब 10 बजे लगी। आग इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गोदाम पूरी तरह राख हो गए।
आग लगने की सूचना मिलते ही झज्जर, बहादुरगढ़, सोनीपत, सांपला, बाढ़सा व बेरी से और एचपीसीएल दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। इस घटना में दोनों गोदामों में रखा करोड़ों का माल जलकर राख हो गया।
सोमवार की सुबह रोहद इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित नैनपाओ रेजिंस कंपनी के गोदाम में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। देखते ही देखते आग ने काफी बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और आग तेजी से फैलती चली गई। आग ने साथ लगते खेल का सामान बनाने वाली प्ले ग्रो कम्पनी के गोदाम को भी अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटे आसमान छूने लगी। एक बाद एक दमकल विभाग की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए, मगर एक गोदाम में कैमिकल और दूसरे गोदाम में प्लास्टिक से निर्मित सामान होने के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में दिक्कते आ रही थी। आग इतनी ज्यादा थी कि झज्जर, सोनीपत सहित कई शहरों से दमकल गाड़ी बुलानी पड़ी।
केमिकल गोदाम तो पूरी तरह से नष्ट हो गया और भवन में भी मोटी मोटी दरारें आ गई। दमकल कर्मी खेल के सामान के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे, मगर आग रह रह कर धधक रही थी। एक बाद एक 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी रही। सोमवार शाम तक भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। आग किन कारणों के चलते लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस आग से दोनों गोदाम मालिकों को करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
टिप्पणियां