शिक्षा निदेशालय के चार अनुभागों में जली फाइलों की जांच शुरू
सचिव शासन सहित पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण
प्रयागराज। उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के चार अनुभागों में 26 अप्रैल को लगी भीषण आग में पांच हजार से ज्यादा फाइलें जलने के मामले की जांच नौ दिनों बाद आज शुरू हो गयी है। जांच टीम के अध्यक्ष शासन में माध्यमिक शिक्षा के सचिव एस बी सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम आज शिक्षा निदेशालय पहुंच कर मामले की जांच की।
इस दौरान सचिव एसबी सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी फाइलों की लिस्टिंग करने जिसमें बची हुई फाइलें, अर्द्ध जली हुई और जली हुई फाइलों की लिस्टिंग की जाये। अर्द्ध जली और जली हुई फाइलों को रिकवर किया जाए जिससे कि कार्य प्रभावित न होने पाए। सचिव ने कहा कि सीसीटीवी की डीबीआर पुलिस जांच टीम को दे दी जाए, जिससे कि आग लगने के कारणों का मामला सामने आ सके। जांच टीम ने इस दौरान आग से जले हुए अनुभाग का निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी निर्देश दिया।
इस दौरान एडी माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी, एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षाधिकारी सीएल चौरसिया, राजेंद्र प्रताप, डीआईओएस पीएन सिंह, सहायक निदेशक अनुराग श्रीवास्तव, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि, उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में 26 अप्रैल को सुबह सात बजे भीषण आग लग गई थी जिसमें चार अनुभागों की पांच हजार से ज्यादा फाइलें जलकर राख हो गयी थी। बाद में जले हुए अनुभाग को सील कर दिया गया था।
टिप्पणियां