नगर निगम ने 15 गुमटी और 36 ठेले हटाए
लखनऊ। नगर निगम ने जोन तीन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान जोनल अधिकारी के नेतृत्व में चलाया जिसमें 296 टीम सदस्य शामिल हुए। यह कार्रवाई “नीर रेसिडेंसी” के पास और जानकीपुरम विस्तार व भवानीखेरा चौराहे के पास की गई, जहां आम रास्तों और मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से गुमटी, ठेले और अन्य निर्माण खड़े किए गए थे।
नगर निगम ने बताया कि यह अतिक्रमण आमजन की आवाजाही में बाधा बन रहा था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी खतरनाक था। इसलिए तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों स्थानों पर अवैध निर्माण को हटाया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने कुल 15 गुमटी और 36 ठेले मुख्य मार्गों से हटवाए। इस अभियान में नगर निगम के अधिकारी, सफाई कर्मी, पुलिस बल और भारी मशीनरी शामिल रहीं।
मौके पर बुलडोजर की सहायता से गुमटियों को हटाया गया और सामान को निगम के ट्रक में लादकर हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की निगरानी में अभियान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ। नगर निगम ने साफ कहा है कि आगे भी इस तरह के अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही अलीगंज और जानकीपुरम थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि इन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न हो, इसकी निगरानी सुनिश्चित की जाए।
टिप्पणियां