साइबर जालसाजों ने यूपीआई बनाकर बिहार ट्रांसफर किए रुपए

साइबर जालसाजों ने यूपीआई बनाकर बिहार ट्रांसफर किए रुपए

लखनऊ। महानगर में साइबर जालसाजों ने युवक के खाते से 99 हजार रुपए निकाल लिए। पहले पैसे डेबिट होने का मैसेज भेजा। कुछ देर बाद मैसेज डिलीट हो गया। बैंक में जानकारी करने पर बिहार से पैसा निकलने का पता चला। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

फार्चुना रिवेरा ब्लू अपार्टमेंट न्यू हैदराबाद निवासी कमल कुमार सिंह ने बताया कि उनका बैंक अकाउंट इंडियन ओवरसीज बैंक की बीएसआईपी लखनऊ विश्ववि‌द्यालय मार्ग पर है। वह अपना सारा लेनदेन करते हैं। कमल का कहना है कि 16 अप्रैल को रात करीब 9.31 बजे रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर 99 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। अगली सुबह वो मैसेज डिलीट हो गया। अगले दिन खाते से पैसे कटने की जानकारी करने बैंक पहुंचे। 

बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चलता है कि एकाउन्ट और मोबाइल नंबर से यूपीआई बनाकर 99 हजार ट्रान्जेक्शन किया गया है। जो पैसा बिहार बेगूसराय के रत्नाकर बैंक में क्रेडिट हुआ है। जबकि कमल अपने अकाउंट का यूपीआई में इस्तेमाल नहीं करते हैं। ठगी का पता चलने पर उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां