शराब की दुकान को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा विरोध

शराब की दुकान को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा विरोध

लखनऊ। मंगलवार को शराब की दुकान खुलने का लोगों ने विरोध किया। उदयगंज स्थित डायमंड टावर के बेसमेंट में नई दुकान खुल रही है। इसी का विरोध लोग लगातार कर रहे हैं। सोमवार के बाद दूसरे दिन भी आदर्श व्यापार मंडल के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई।

प्रदर्शनकारियों ने दुकान के बाहर नारेबाजी करते हुए शराब की दुकान को तत्काल बंद कराने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया यह विरोध दो दिन से किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका रिहायशी और व्यावसायिक दोनों है। शराब की दुकान खुलने से यहां रह रहे लोगों के लिए माहौल खराब होगा। इसी टावर में ज्वेलरी शॉप, डेंटिस्ट क्लीनिक, ब्यूटी पार्लर है। इस वजह से यहां आने वाली महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों पर गलत असर पड़ेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां