डिलीवरी कंपनी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी

डिलीवरी कंपनी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में जालसाज युवक ने डिलीवरी कंपनी में नौकरी दिलाकर 51 हजार की धोखाधड़ी की। युवक ने कंपनी ज्वाइन करवाकर डिलीवरी के लिए पार्सल के पैकेट दिलवाए। जिसे बांटने की बात कहकर खुद लेकर फरार हो गया। कंपनी ने उल्टा ठगी का शिकार हुए पीड़ित से पार्सल का पैसा निकलवा लिया। पीड़ित ने नाका थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

अमौसी बाजार सरोजनी नगर निवासी सुशील मिश्रा ने बताया कि वो नौकरी की तलाश कर रहे थे। तभी उनके बेटे का दोस्त अमन रावत ने एएल डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी लगवाने की जानकारी दी। नौकरी के लिए ऐशबाग स्थित ऑफिस में कर्मचारियों में मिलवाया। 17 मार्च को कंपनी की आईडी बनवाई। अगले दिन कंपनी की तरफ से सुबह 8 बजे कॉल आया। सुशील 9 बजे ऑफिस पहुंचे तो उनकी आईडी पर 38 पार्सल बांटने के लिए दिए। 

ऑफिस से निकलने के बाद अमन ने कॉल करके ऐशबाग स्टेशन पर बुला लिया। वहां पहुंचने पर सारा पार्सल ले लिया और शाम को 6 बजे मिलने की बात कहकर चला गया। दोपहर 3:30 बजे तक फोन पर बात करता रहा। उसके बाद अमन ने फोन बंद कर लिया और वहां से पार्सल लेकर गायब हो गया। इसके बाद कंपनी ने कॉल करके पार्सल की जानकारी ली तो पूरी घटना बताई। 

इसके पर कंपनी पीड़ित पर पार्सल के रुपए भुगतान करने का दबाव बनाने लगी। भुगतान न करने पर धमकी देने लगी। कंपनी ने दबाव बनाकर पीड़ित से 51 हजार 576 रुपए ले लिए और सादे कागज पर लिखवा लिया कि सामान कहीं गिर गया। जबकि कंपनी को पता था कि सामान अमन लेकर गायब हुआ है। इसके बाद सुशील को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद नाका थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक मामले की तफ्तीश चल रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीएम ने तहसील धनघटा अवस्थित केवनइया नदी का  किया स्थलीय निरीक्षण डीएम ने तहसील धनघटा अवस्थित केवनइया नदी का  किया स्थलीय निरीक्षण
संत कबीर नगर , 01जुलाई, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा तहसील धनघटा अवस्थित  केवनइया नदी का निरीक्षण किया...
स्कूल चलो अभियान की गूंज, डीएम ने बच्चों को दिया पढ़ाई का संकल्प
भारतीय सेना ने सीमावर्ती युवाओं के लिए भर्ती-पूर्व प्रशिक्षण अभियान चलाया
प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दे रही प्राथमिकता: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
अरवल में 250 करोड़ रुपये का अवैध बालू स्टॉक मामले में डीएम ने दिया जांच का आदेश गठित किया टीम
बीकानेर में डीएनए जांच की अत्याधुनिक सुविधा शुरू
लायंस क्लब प्रतापगढ़ ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर किया गया भव्य सम्मान समारोह