घर के सामने पेशाब करने के विरोध पर तानी पिस्टल

 भीड़ ने आरोपी को पकड़ा, चौक थाना क्षेत्र का मामला 

घर के सामने पेशाब करने के विरोध पर तानी पिस्टल

लखनऊ। चौक इलाके में घर के सामने पेशाब करने से मना करने पर तीन युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। मकान मालिक के विरोध करने पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों की मदद से मकान मालिक ने एक आरोपी के पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी ले मुताबिक खुन-खुन जी रोड चौक के रहने वाले कौशल गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे उनके घर के सामने तीन लड़के पेशाब कर रहे थे। उन्होंने टोकते हुए आगे जाकर पेशाब करने के लिए कहा। इस पर सभी लड़के गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। कौशल ने गाली देने का विरोध किया तो तीनों में से एक लड़के ने पिस्टल निकालकर तान दी। उनकी पिटाई शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। 

बीच-बचाव करते हुए उन्हें आरोपियों के चंगुल से बचाया। इसके बाद भी आरोपी गाली देते रहे। भीड़ जुटने के बाद भी पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पर भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया। दो युवक फरार हो गए। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान अभिषेक कुमार यादव के रूप में हुई। मामले में इंस्पेक्टर चौक का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां