फ़ूड फैक्ट्री अग्निकांड: मृतकों के परिवार को मिलेगी आर्थिक सहायता
लखनऊ। सरोजनी नगर स्थित स्वीटी फूड्स फैक्ट्री में शनिवार शाम 4:30 बजे वेल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई थी। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक अखिलेश कुमार और बहराइच के नानपारा निवासी केक कारीगर अबरार की मौत हो गई थी। घटना के समय फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर फंसे तीन अन्य मजदूरों ने सीढ़ी के जरिए भागकर अपनी जान बचाई थी।
शनिवार देर रात फैक्ट्री में दूसरी बार आग लगी, जिस पर दमकल विभाग ने रात 2 बजे काबू पाया। रविवार सुबह 7 बजे तीसरी बार धुआं निकलने पर दमकल विभाग को बुलाना पड़ा। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। अखिलेश का अंतिम संस्कार आलमबाग के वीआईपी रोड स्थित शवदाह गृह में किया गया। अबरार के परिजन शव लेकर बहराइच चले गए।
सरोजनी नगर के एसडीएम सचिन वर्मा ने बताया कि मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 18 वर्षों से चल रही इस फैक्ट्री में पहले रस और ब्रेड बनते थे। अब यहां पिज़्ज़ा और केक बनाने की तैयारी चल रही थी। उनका मानना है कि आवासीय क्षेत्र में ऐसी फैक्ट्री नहीं होनी चाहिए।
टिप्पणियां