साइकिल चलाकर फिटनेस का संदेश दिया
बीबीएयू में कुलपति समेत शिक्षक और छात्रों ने चलाई साइकिल
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में रविवार को खेल अनुभाग और एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में 'फिट इंडिया साइकिल अभियान' का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की।
यह अभियान भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय की राष्ट्रीय पहल है। इसका उद्देश्य नागरिकों को नियमित साइक्लिंग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. मित्तल ने शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में साइकिल चलाई।
उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी फिटनेस आंदोलन है। साइकल चलाना एक टिकाऊ, समावेशी और पर्यावरण-अनुकूल व्यायाम है।कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी डॉ. अजय कुमार मोहंती समेत कई शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए।
टिप्पणियां